प्रशंसक

सोमवार, 13 जून 2011

लखनऊ में दूरस्‍थ शिक्षा के प्रमुख केन्‍द्र

आजकल शिक्षा के क्षेत्र में नए नए तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स चलन में हैं। कई बार नौकरीपेशा लोगों को लगता है कि अगर अमुक कोर्स या डिग्री कर ली होती तो आज बहुत काम आती। नौकरी और रोजी रोटी के जुगाड़ में लगे रहने के कारण उनके पास इतना समय नहीं होता कि वे किसी इन्‍सटीट्यूट या कालेज में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकें। साथ ही एक उम्र के बाद व्‍यक्ति अपने से कम उम्र के छात्रों के साथ नियमित कक्षाओं में शिक्षा लेने से संकोच भी करता है। ऐसे लोगों के लिए दूरस्‍थ शिक्षा पाठ्यक्रम वरदान की तरह हैं। अब आप विभिन्‍न विश्विविद्यालयों एवं अन्‍य समकक्ष संस्‍थाओं द्वारा चलाये जा रहे मान्‍यताप्राप्‍त दूरस्‍था शिक्षा पाठ्यक्रम के माध्‍यम से अपनी मनचाही डिग्री ले सकते हैं। इसमें न तो कोई नियमित कक्षा लेने की जरूरत है न व्‍यक्तिगत रूप से विश्‍वविद्यालय जाने की जरूरत। ऐसे विश्‍वविद्यालयो एवं संस्‍थानों द्वारा देश के प्रमुख शहरों में अपने केन्‍द्र स्‍थापित किये जाते हैं, जहां से आप एडमीशन, फार्म, पाठ्य सामग्री एवं स्‍थानीय परीक्षा केन्‍द्र इत्‍यादि तमाम सुविधायें प्राप्‍त कर सकते हैं। हमारे शहर लखनऊ में भी अनेक प्रतिष्‍ठत संस्‍थानों की शाखाएं हैं जो दूरस्‍था शिक्षा के माध्‍यम से डिग्री/सर्टिफिकेट प्रदान करती हैं। इनमें से प्रमुख केन्‍द्रों का विवरण नीचे दिया गया है –

1-   IGNOU Regional Centre
      B-1/33, सेक्‍टर-एच, अलीगंज, लखनऊ
   फोन नं0 0522 -2746120, 2745114
   फैक्‍स नं0 0522 – 2746145
   ईमेल: ignoulko@sancharnet.in, rclucknow@ignou.ac.in
   वेबसाइट: www.ignourclko27.in

2-  उ0प्र0 राजर्षि टण्‍डन मुक्‍त वि‍श्‍वविद्यालय केन्‍द्
       नेशनल पी0जी0 कॉलेज, राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ
       फोन नं0 0522 – 2218312
       वेबसाइट: www.uprtouallahabad.org.in

3;  Alagappa University Centre 
    (मीनाक्षी एजूकेशनल ट्रस्‍ट)
    बी-193, निराला नगर,
    द्वितीय तल, सिन्‍हा मार्केट,
    आई0टी0 चौराहा, लखनऊ – 226020
    फोन नं0 0522 – 4007745, 9415027745 
    वेबसाइट: www.alagappauniversity.ac.in

4-     Annamalai  University Centre
ए-202, इन्दिरा नगर
(स्प्रिंग डेल कॉलेज के पीछे)
लखनऊ-226016
फोन नं0 0522-2343230
वेबसाइट: www.annamalaiuniversity.ac.in

5-     भारतीय शिक्षा परिषद, उ0प्र0
       लखनऊ केन्‍द्र- निदेशक, इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्‍टडीज
       दीप भवन, पालीटेक्निक चौराहा, निकट एचएएल, इन्दिरा नगर-226016
       फोन नं0 0522 – 2350632, 6060007-08
       ईमेल: bsp_edu@yahoo.com
       वेबसाइट: www.bspuplko.orgwww.iips.org.in

इनके अलावा दूरस्‍थ शिक्षा के और भी केन्‍द्र लखनऊ में हैं और तमाम नए केन्‍द्र खुलते जा रहे हैं। आप वेबसाइट या फोन या ईमल किसी भी माध्‍यम से इनके बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं और अपना मनपसन्‍द कोर्स कर सकते हैं।