प्रशंसक

बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

साहित्य भारती

'साहित्य भारती' उत्तर प्रदेश हिंदी संसथान की त्रैमासिक पत्रिका है। पत्रिका का अक्टूबर-दिसम्बर २००९ का अंक हाल ही में पढ़ा। इस अंक में विभिन्न साहित्यिक विधाओं को समेटा गया है। लगभग ९-१० विधाओं पर यह अंक केन्द्रित है। परमानन्द श्रीवास्तव और महीप सिंह आदि लेखकों एवं अमृतलाल नागर जी के उपन्यास 'मानस का हंस' और ठाकुर प्रसाद सिंह की कहानी 'रिश्तेदार' भी इस अंक में शामिल हैं। पिछले दिनों इस पत्रिका ने भक्तिकाल रीति कल आदि पर केन्द्रित विशेषांक निकाले हैं। यह अंक उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।

1 टिप्पणी:

डॉ. सुधीर शर्मा ने कहा…

आपका ब्लॉग पसंद आया