प्रशंसक

शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

क्या है ये NAAC?

NAAC (National Assessment & Accreditation Council) अर्थात राष्ट्रीय मूल्याङ्कन एवं प्रत्यायन परिषद् दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वायत्तशासी संस्था है जिसकी स्थापना का उद्देश्य उच्चा शिक्षा संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। यह संस्था उच्चा शिक्षा संस्थानों को विभिन्न कसौटियों पर परख कर उनकी रेटिंग करती है। NAAC की मान्यता शिक्षण संस्थानों के लिए तमगे का काम करती है। इसके अलावा NAAC की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान लेने में वरीयता मिलती है। उत्तर प्रदेश में अभी तक उच्चा शिक्षा संस्थानों ने NAAC की मान्यता लेने से परहेज़ किया है। इसलिए उच्चा शिक्षा विभाग ने इस बारे में दिशा निर्देश जरी किये हैं। इस आशय की खबर की कटिंग नीचे देख सकते हैं।


इसलिए जब कभी आप अपने बच्चों या अन्य किसी का दाखिला किसी उच्च शिक्षण संसथान में कराने जा रहे हैं तो यह जानकारी कर लें कि वह NAAC की मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं।

1 टिप्पणी:

संगीता पुरी ने कहा…

अच्‍छी जानकारी !!